Get App

Top Diwali Picks: अगली दीपावली तक 35% तक रिटर्न दे सकते हैं प्रभुदास लीलाधर के ये टॉप 8 दिवाली पिक्स

Tata Motors (टाटा मोटर्स) के रूप में पहली दिवाली पिक्स बताते हुए प्रभुदास लीलाधर ने 780 के लक्ष्य के लिए इस पर खरीदारी करने की राय दी है। उनका मानना है कि वर्तमान भाव से अगली दिवाली तक इसमें 20 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। उनके मुताबिक EV सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ नजर आई है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 06, 2023 पर 4:55 PM
Top Diwali Picks: अगली दीपावली तक 35% तक रिटर्न दे सकते हैं प्रभुदास लीलाधर के ये टॉप 8 दिवाली पिक्स
CDSL पर खरीदारी की राय देते हुए प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 2100 का लक्ष्य दिया है। उनके मुताबिक अगली दिवाली तक इसमें 35 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है

Top Diwali Picks:आज से दिवाली वाला कारोबारी हफ्ता शुरू हो चुका है। इस हफ्ते रविवार को लक्ष्मीपूजन है। शेयर बाजार में इस दिन का बहुत बड़ा महत्व होता है। पूरे देश में छुट्टियों के बावजूद शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। दिवाली को समृद्धि का त्योहार माना जाता है। ऐसे में निवेशक और ट्रेडर्स दिवाली के त्योहार के दौरान स्टॉक्स में निवेश या ट्रेडिंग का मौका कभी नहीं चूकते हैं। कुछ निवेशक तो इस दिवाली से अगली दिवाली तक के नजरिये से भी चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करते हैं। ऐसे ही निवेशकों को बड़ा मुनाफा कमाने में मदद करने के लिए प्रभुदास लीलाधर रिसर्च ने टॉप दिवाली पिक्स सुझाये हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा ने कहा कि निवेशकों की ये दिवाली समृद्धि वाली बनाने के लिए प्रभुदास लीलाधर इन स्टॉक्स पर दांव लगाया है-

1- Tata Motors (टाटा मोटर्स)

प्रभुदास लीलाधर ने इस पर 780 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी है। वर्तमान भाव से अगली दिवाली तक इसमें 20 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। उनका कहना है कि EV सेगमेंट की अच्छी ग्रोथ नजर आई है। JLR के EBITDA में सुधार देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें