Top Diwali Picks:आज से दिवाली वाला कारोबारी हफ्ता शुरू हो चुका है। इस हफ्ते रविवार को लक्ष्मीपूजन है। शेयर बाजार में इस दिन का बहुत बड़ा महत्व होता है। पूरे देश में छुट्टियों के बावजूद शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। दिवाली को समृद्धि का त्योहार माना जाता है। ऐसे में निवेशक और ट्रेडर्स दिवाली के त्योहार के दौरान स्टॉक्स में निवेश या ट्रेडिंग का मौका कभी नहीं चूकते हैं। कुछ निवेशक तो इस दिवाली से अगली दिवाली तक के नजरिये से भी चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करते हैं। ऐसे ही निवेशकों को बड़ा मुनाफा कमाने में मदद करने के लिए प्रभुदास लीलाधर रिसर्च ने टॉप दिवाली पिक्स सुझाये हैं।