Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और इंफोसिस के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, इटरनल, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने डॉ लाल पैथलैब्स, स्कीपर लिमिटेड और थिरुमलाई केमिकल्स के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।