Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स 155 अंक और निफ्टी करीब 46 अंक गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। मिडकैप में सम्मान कैपिटल, ग्लेनमार्क फार्मा, चोला फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और अपोलो टायर्स के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं मिडकैप में एक्साइड, यूनियन बैंक, कमिंस, आरबीएल बैंक, वोल्टाज और रैमको सीमेंट्स के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने एलटी फूड्स, चोला फाइनेंस और शैले होटल्स के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।