Top Gainers Stocks: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी बुरा रहा। विजयादशमी के छुट्टी के चलते इस हफ्ते सिर्फ 4 दिन शेयर बाजार में कारोबार हुआ। इसमें भी सिर्फ आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में तेजी रही। बाकी तीनों दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। इस पूरे हफ्ते सेंसेक्स करीब 1,642.07 अंक या करीब 2.5% टूटा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली हुई। इसके चलते इस हफ्ते बाजार के अधिकतर निवेशकों को काफी घाटा सहना पड़ा। बस 4 दिनों में निवेशकों के करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये डूबे हैं। हालांकि बाजार में मची इस तबाही के बीच कुछ ऐसे शेयर भी रहे, जिन्होंने इस हफ्ते अपने निवेशकों को जमकर फायदा कराया हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों के बारे में ...