Get App

Share Markets: बस 4 दिन में 73% तक रिटर्न, तबाही के बीच इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने किया मालामाल

Top Gainers Stocks: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी बुरा रहा। इस पूरे हफ्ते सेंसेक्स करीब 1,642.07 अंक या करीब 2.5% टूटा है। बस 4 दिनों में निवेशकों के करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये डूबे हैं। हालांकि बाजार में मची इस तबाही के बीच कुछ ऐसे शेयर भी रहे, जिन्होंने इस हफ्ते अपने निवेशकों को जमकर फायदा कराया हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2023 पर 1:58 PM
Share Markets: बस 4 दिन में 73% तक रिटर्न, तबाही के बीच इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने किया मालामाल

Top Gainers Stocks: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी बुरा रहा। विजयादशमी के छुट्टी के चलते इस हफ्ते सिर्फ 4 दिन शेयर बाजार में कारोबार हुआ। इसमें भी सिर्फ आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में तेजी रही। बाकी तीनों दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। इस पूरे हफ्ते सेंसेक्स करीब 1,642.07 अंक या करीब 2.5% टूटा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली हुई। इसके चलते इस हफ्ते बाजार के अधिकतर निवेशकों को काफी घाटा सहना पड़ा। बस 4 दिनों में निवेशकों के करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये डूबे हैं। हालांकि बाजार में मची इस तबाही के बीच कुछ ऐसे शेयर भी रहे, जिन्होंने इस हफ्ते अपने निवेशकों को जमकर फायदा कराया हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों के बारे में ...

1. रिद्धी स्टील एंड ट्यूब (Riddhi Steel and Tube)

यह इस हफ्ते का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला स्टॉक है। पिछले 4 कारोबारी दिनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 72.80 फीसदी की तगड़ी कमाई कराई है। शुक्रवार 27 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 20 फीसदी की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 51.84 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह एक आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप करीब 42.98 करोड़ रुपये है।

2. हिंद एल्युमिनियम इंडस्ट्रीज (Hind Aluminium Industries)

यह एक छोटी एल्युमिनियम कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 43.28 करोड़ रुपये है। इस कारोबारी हफ्ते इस शेयर ने 61.27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। शुक्रवार 27 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.99 फीसदी की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 68.70 रुपये के भाव पर बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें