Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (16 से 20 दिसंबर) पिछले 2 साल से भी अधिक समय की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई। ब्याज दरों में कटौती की रफ्तार पर यूएस फेड के सतर्क रुख के बाद विदेशी निवेशकों ने बड़े पैमाने पर भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली की, जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी इस हफ्ते के पांचों कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 1,180.8 अंक या 4.76 प्रतिशत गिरकर 23,587.50 पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरते बाजार में भी कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां इस हफ्ते के 5 सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों के बारे में बता रहे हैं-
