कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की गिर कर शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक बाजारों के बीच, 1 अगस्त को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस गिरावट के साथ खुले और निफ्टी 24700 के आसपास बंद हुआ। सेंसेक्स 146.19 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,039.39 पर नजर आया। निफ्टी 47.20 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,721.15 पर दिखाई दिया। लगभग 142 शेयरों में तेजी नजर आई। 140 शेयरों में गिरावट रही और 22 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, सिप्ला, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
