Brokerage call : UBS की रिपोर्ट के बाद देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS MOTORS) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास ये शेयर 90.65 रुपए यानी 3.35 फीसदी की तेजी के साथ 2796 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2,818 रुपए है। ये स्टॉक आज 2,818 रुपए पर खुला था। वहीं, कल 2,706.25 के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक का मार्केट कैप 132,922 करोड़ रुपए और ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,962,944 शेयर के आसपास है।