लोकसभा चुनाव के बाद तेज उछाल के बाद पिछले एक महीने में घरेलू इक्विटी बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बाजार के बढ़ती वोलैटिलिटी के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद स्मार्ट मैनेजरों ने अपने पोर्टफोलियो में तेजी से बदलाव किया है। सावधानी से चुने गए शेयरों ने पोर्टफोलियो मैनेजरों के लिए हमेशा बेहतर रिटर्न दिया है। यहां सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) रणनीतियों की टाप 5 होल्डिंग्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने पिछले साल शानदार रिटर्न दिया है।