Get App

Investing Tips: शेयर बाजार में कर रहे हैं निवेश तो 3 गलतियों से रहें दूर, प्रशांत खेमका की सलाह

खेमका का मानना ​​है कि निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका है- अनुशासित रहना। डर या अटकलों पर बेस्ड भावनात्मक फैसले आमतौर पर खराब नतीजों की ओर ले जाते हैं। निवेशक बाजार को लेकर अनुमान लगाने से बचें, निवेश करने के लिए उधार लेने से बचें और अपने पैसे को अलग-अलग तरह की कंपनियों में लगाएं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 7:11 PM
Investing Tips: शेयर बाजार में कर रहे हैं निवेश तो 3 गलतियों से रहें दूर, प्रशांत खेमका की सलाह
अलग-अलग कंपनियों और इंडस्ट्रीज में डायवर्सिफिकेशन से जोखिम कम करने में मदद मिलती है।

शेयर बाजार में निवेश के जरिए वेल्थ क्रिएट करना एक शानदार तरीका हो सकता है। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इसमें रिस्क भी रहता है। शेयर बाजार की चाल को लेकर एकदम सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता। सीएनबीसी टीवी18 के साथ इनवेस्टिंग को लेकर क्या करें और क्या न करें, इस बारे में व्हाइटओक कैपिटल मैनेजमेंट के फाउंडर प्रशांत खेमका ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ऐसी 3 गलतियों के बारे में बताया, जो निवेशक अक्सर करते हैं...

1. बाजार में एंट्री और एग्जिट को लेकर अनुमान लगाना

खेमका का मानना ​​है कि बाजार में कब एंट्री करनी है या कब इससे एग्जिट करना है, इसका अनुमान लगाना निवेशकों की सबसे बड़ी गलती है। लोग अक्सर सुर्खियों या वैश्विक घटनाओं पर अपने शेयरों को जल्दी से बेचकर या बाजार से बाहर रहकर रिएक्ट करते हैं। लेकिन यह रणनीति शायद ही कभी काम करती है। उन्होंने कहा, "आप भाग्यशाली होंगे अगर आप 50% समय सही हों।" डर या अटकलों पर बेस्ड भावनात्मक फैसले आमतौर पर खराब नतीजों की ओर ले जाते हैं। खेमका का कहना है कि यह एक ऐसी गलती है, जिससे उन्होंने अपने पूरे करियर में व्यक्तिगत रूप से परहेज किया है।

2. निवेश के लिए उधार के पैसे का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें