Top Trading Ideas: जून सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की बहार देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 150 प्वाइंट से चढ़कर 25,400 के पार निकला है। HDFC BANK, ICICI BANK, भारती और रिलायंस ने भरा जोश है। बैंक निफ्टी में रौनक देखने को मिल रही है। सीमेंट शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ग्रासिम निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। श्रीसीमेंट, डालमिया भारत, अल्ट्राटेक और रैमको सीमेंट डेढ़ से दो परसेंट चढ़े है। नेस्ले के शेयरधारकों को बोनस शेयर मिलेगा। बोर्ड ने एक पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया। शेयर में आज करीब एक परसेंट की मजबूती देखने को मिला। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
