Top trading ideas : 1 सितंबर को बाजार में सभी सेक्टरों में तेजी आई थी। इस तेजी में निफ्टी 19400 के ऊपर बंद हुआ था। इसके चलते सितंबर सिरीज की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर इस तेजी में निफ्टी 19500 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें 19650 का स्तर देखने को मिलेगा। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 19300-19250 पर सपोर्ट दिख रहा है। 1 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त हुई और वीकली चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। इसके अलावा, मेटल, इंफ्रा, बैंकिंग और फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो शेयरों में आई तेजी के दम पर निफ्टी में पांच दिनों की गिरावट थमती दिखी थी।