Get App

Top trading ideas : 3-4 हफ्तों में ही करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Top trading ideas : 1 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त हुई और वीकली चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। इसके अलावा, मेटल, इंफ्रा, बैंकिंग और फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो शेयरों में आई तेजी के दम पर निफ्टी में पांच दिनों की गिरावट थमती दिखी थी। एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि 19300-19250 के सपोर्ट ने काफी अहम भूमिका निभाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 11:12 AM
Top trading ideas : 3-4 हफ्तों में ही करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
मंगलम सीमेंट में 324 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 403 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। तीन-चार हफ्तों में इस स्टॉक में 13.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Top trading ideas : 1 सितंबर को बाजार में सभी सेक्टरों में तेजी आई थी। इस तेजी में निफ्टी 19400 के ऊपर बंद हुआ था। इसके चलते सितंबर सिरीज की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर इस तेजी में निफ्टी 19500 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें 19650 का स्तर देखने को मिलेगा। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 19300-19250 पर सपोर्ट दिख रहा है। 1 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त हुई और वीकली चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। इसके अलावा, मेटल, इंफ्रा, बैंकिंग और फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो शेयरों में आई तेजी के दम पर निफ्टी में पांच दिनों की गिरावट थमती दिखी थी।

एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि 19300-19250 के सपोर्ट ने काफी अहम भूमिका निभाई है। निफ्टी ने पिछले हफ्ते इस सपोर्ट से ऊपर बंद होकर तेजी की नई उम्मीद जगाई। अब अगले कुछ सत्रों में बाजार में तेजी रहनी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता तो बाजार में और कमजोरी के लिए तैयार रहना होगा। वहीं, अगर निफ्टी 19500–19600 की बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें और तेजी आती दिखेगी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी को निफ्टी में शॉर्ट टर्म में और तेजी आने की उम्मीद है। उनके मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 19600 और 19800 के स्तर के आसपास रजिस्टेंस रहेगा। जबकि इसके लिए 19350 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

मार्केट एक्सपर्ट्स के सुझाए 10 स्टॉक्स जिनमें अगले तीन-चार हफ्तों में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें