Top trading ideas: 26 मई को बाजार पिछले हफ्ते के अपने सारे नुकसान की भरपाई करते हुए इस कैलेंडर वर्ष को हाई पर पहुंच गया था। शुक्रवार को बेंचमार्क सूचकांकों में शानदार रैली देखने को मिली थी। चौतरफा खरीदारी के बीच पिछले हफ्ते के दौरान मेटल, फार्मा, आईटी और एफएमसीजी में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। नतीजतन, निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले हफ्ते लगभग 300 अंक या 1.6 फीसदी बढ़कर 18499.35 पर बंद हुआ था। निफ्टी लगातार नौवें हफ्ते हायर हाई बनाते हुए वीकली चार्ट पर एक मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था।