Get App

Top trading ideas: निफ्टी न्यू हाई के करीब, जून सीरीज में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

Top trading ideas: बाजार जानकारों का कहना है कि मजबूत मोमेंटम और पिछले आठ दिनों के कंसोलीडेशन से आए ब्रेकआउट को देखते हुए लगता है कि निफ्टी आने वाले सत्रों में 18700-18800 की और मार्च करता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 18400-18300 के स्तरों पर सपोर्ट। यहां तक कि ऑप्शंस डेटा से भी संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 18400-18200 पर अहम सपोर्ट है। आगे ये 18700-19000 की तरफ जाता दिख सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 29, 2023 पर 12:04 PM
Top trading ideas: निफ्टी न्यू हाई के करीब, जून सीरीज में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर
एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स में 97 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 108-112 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Top trading ideas: 26 मई को बाजार पिछले हफ्ते के अपने सारे नुकसान की भरपाई करते हुए इस कैलेंडर वर्ष को हाई पर पहुंच गया था। शुक्रवार को बेंचमार्क सूचकांकों में शानदार रैली देखने को मिली थी। चौतरफा खरीदारी के बीच पिछले हफ्ते के दौरान मेटल, फार्मा, आईटी और एफएमसीजी में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। नतीजतन, निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले हफ्ते लगभग 300 अंक या 1.6 फीसदी बढ़कर 18499.35 पर बंद हुआ था। निफ्टी लगातार नौवें हफ्ते हायर हाई बनाते हुए वीकली चार्ट पर एक मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था।

बाजार जानकारों का कहना है कि मजबूत मोमेंटम और पिछले आठ दिनों के कंसोलीडेशन से आए ब्रेकआउट को देखते हुए लगता है कि निफ्टी आने वाले सत्रों में 18700-18800 की और मार्च करता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 18400-18300 के स्तरों पर सपोर्ट। यहां तक कि ऑप्शंस डेटा से भी संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 18400-18200 पर अहम सपोर्ट है। आगे ये 18700-19000 की तरफ जाता दिख सकता है।

एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि हमें डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है और निफ्टी हमें 18700 की तरफ बढ़ता दिख सकता है। अगर ये गति कायम रहती है तो फिर निफ्टी 18700 को भी पार करके नई जल्द ही नई ऊंचाई नापता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18350 पर पहला और 18200 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है।

एक्सपर्ट्स के सुझाये ऐसे 10 स्टॉक जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें