Top Trading Ideas: सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी। निफ्टी सवा सौ प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24800 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हरे निशान में आए है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच फार्मा शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब दो परसेंट चढ़ा । टोरेंट फार्मा, साथ ही सन फार्मा और अल्केम में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। साथ ही डिफेंस शेयरों में भी जोरदार तेजी आई। BEL 3% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
