Top Trading Ideas:17 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में बाजार लगातार दूसरे हफ्ते दबाव में रहा। अमेरिका में बैकिंग संकट की वजह से भारत सहित दुनियाभर के बाजार दबाव में हैं। पिछले हफ्ते के आखिरी हिस्से में निफ्टी 5 महीनों के निचले स्तर पर फिसल गया। उसके बाद आई रिकवरी में इंडेक्स ने हफ्ते की समाप्ति 17100 पर की। पिछले हफ्ते निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 1.8 फीसदी नीचे बंद हुआ था। निफ्टी ने वीकली टाइम फ्रेम लॉन्ग लोअर विक्स के साथ एक लॉन्ग बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। जो निचले स्तरों पर आ रही कुछ खरीदारी का संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को तेजी पकड़ने के लिए 17451 के ऊपर टिकना होगा। नीचे की तरफ इसके लिए 16,850 पर सपोर्ट दिख रहा है।
