Torrent Power Share price: टोरेंट पावर के शेयरों में बुधवार को 9 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी दिखी। कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 2,000 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज की लॉन्ग-टर्म सप्लाई के लिए एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसी खबर के बाद आज कारोबार के दौरान इसके शेयर 9% से अधिक बढ़कर 1,985 रुपये तक पहुंच गए। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि MSEDCL ने पहले 17 सितंबर 2024 को उसे 1,500 मेगावाट के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया था। वहीं अब इसी टेंडर के तहत अतिरिक्त 500 मेगावाट का आवंटन किया गया है, जिससे कुल क्षमता 2,000 मेगावाट हो गई है।
