Get App

अदाणी रिश्वत मामले के बाद TotalEnergies के कड़े तेवर, चीजें क्लियर होने तक ग्रुप की कंपनियों में नहीं करेगी कोई नया निवेश

आरोप हैं कि गौतम अदाणी, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए 26.5 करोड़ डॉलर या 2236 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश में शामिल हैं। घूस का वादा भारतीय सरकारी अधिकारियों को किया गया। TotalEnergies ने कहा है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर और अदाणी ग्रीन के साथ प्रोजेक्ट कंपनियों में जॉइंट वेंचर पार्टनर के रूप में अपने हितों की रक्षा के लिए वह सभी उचित एक्शन लेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 4:47 PM
अदाणी रिश्वत मामले के बाद TotalEnergies के कड़े तेवर, चीजें क्लियर होने तक ग्रुप की कंपनियों में नहीं करेगी कोई नया निवेश
अदाणी ग्रीन में TotalEnergies की 19.75 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस में 37.4% हिस्सेदारी है।

फ्रांस की दिग्गज पेट्रोलियम कंपनी टोटलएनर्जीज एसई (TotalEnergies), अदाणी ग्रुप में अपने निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया पैसा नहीं लगाएगी। समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से लगाए गए आरोपों के बीच टोटलएनर्जीज एसई की ओर से यह बात सामने आई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "जब तक अदाणी समूह के व्यक्तियों के खिलाफ लगे आरोप और उनके नतीजे स्पष्ट नहीं हो जाते, तब तक टोटलएनर्जीज अदाणी समूह की कंपनियों में अपने निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी।" कंपनी ने यह भी कहा कि टोटलएनर्जीज किसी भी रूप में भ्रष्टाचार को खारिज करती है।

अदाणी ग्रुप में कितना है TotalEnergies का निवेश

जनवरी 2021 में टोटलएनर्जीज ने अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी थी। अदाणी ग्रीन में अब टोटलएनर्जीज की 19.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा अदाणी टोटल गैस लिमिटेड में 37.4% हिस्सेदारी है। साथ ही टोटलएनर्जीज के अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ 3 रिन्यूएबल जॉइंट वेंचर हैं, जिनमें उसकी 50% हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें