Market today : निफ्टी 50 इंडेक्स ने दिन के निचले स्तर से करीब 200 अंकों की शानदार रिकवरी दिखाई और 8 जनवरी को निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। इसने अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन (जो लगभग 23,500 पर स्थित है) पर सपोर्ट लिया। इंडेक्स 23,700 (200-डे ईएमए) से थोड़ा नीचे बंद हुआ। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि इंडेक्स 23,500-24,000 के स्तर की रेंज में बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना कि निचले बैंड से नीचे कोई भी गिरावट इंडेक्स को 23,300 ज़ोन की ओर ले जा सकती है, लेकिन 23,700 से ऊपर टिके रहने से तेजी आ सकती है और निफ्टी 24,000 की ओर बढ़ सकता है (जो आगे की मजबूत अपवर्ड रैली के लिए जरूरी है)।
