Get App

Trade setup for Monday: ओपनिंग बेल से पहले आपके लिए अहम हैं बाजार के ये आंकड़े

शेयर बाजार 18 अक्टूबर को बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पहले तीन दिनों की कमजोरी के बाद निफ्टी सूचकांक 104 अंक ऊपर 24,850 से ऊपर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी में तात्कालिक रेजिस्टेंस लेवल 25,000 है। हम आपको यहां कुछ अहम डेटा प्वाइंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको शेयर बाजार में बेहतर तरीके से ट्रेड करने में मदद मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 8:07 AM
Trade setup for Monday: ओपनिंग बेल से पहले आपके लिए अहम हैं बाजार के ये आंकड़े
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी में तात्कालिक रेजिस्टेंस लेवल 25,000 है।

शेयर बाजार 18 अक्टूबर को बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पहले तीन दिनों की कमजोरी के बाद निफ्टी सूचकांक 104 अंक ऊपर 24,850 से ऊपर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी में तात्कालिक रेजिस्टेंस लेवल 25,000 है। हम आपको यहां कुछ अहम डेटा प्वाइंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको 21 अक्टूबर को बाजार में बेहतर तरीके से ट्रेड करने में मदद मिलेगी:

1) निफ्टी 50 के लिए अहम लेवल

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 24,891, 24,966, और 25,088

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 24,648, 24,573, और 24,451

2) बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें