Get App

Trade setup for Muhurat trading: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

21 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 438.89 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 119.08 करोड़ रुपए की बिकवाली की

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2022 पर 6:22 AM
Trade setup for Muhurat trading: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
18000 की स्ट्राइक पर 91.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अहम रजिस्टेंस लेवल का काम कर सकता है

Muhurat trading: 21 अक्टूबर को बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में मुनाफा वसूली हावी हो गई जिसके चलते बाजार ऊपर से फिसलकर बंद हुआ। हालांकि अंत में ये हरे निशान के साथ बंद हुआ। ऐसे में बड़े बैंकों में आई खरीदारी के दम पर बाजार लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59307 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 12 अंकों की बढ़त के साथ 17576 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन यानी 21 अक्टूबर को निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बियरिश कैंडल बनाया था जो किसी स्पिनिंग टॉप पैटर्न की तरह नजर आता है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब 17670 पर स्थित दिन का हाई ऊपर की तरफ काफी अहम होगा। वहीं, 17500-17400 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट दिख रहा है।

GEPL Capital के ओंकार पाटिल का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने अपर बेलिंगर बैंडके करीब एक स्पिनिंग टॉप कैंडलिस्टिक पैटर्न बना लिया है। ये इंडेक्स में दिशाहीनता का संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI भी 55 के ऊपर दिख रहा है। इसमें और तेजी भी आ रही है। ये इंडेक्स में तेजी आने के संकेत हैं। चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेटअप से संकेत मिलता है कि निफ्टी में शॉर्ट से मीडियम टर्म में 17770 और उसके बाद 17919 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

21 अक्टूबर को दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयर अंडरपरफार्म करते दिखे थे। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

बता दें की आज यानी 24 अक्टूबर को दिवाली के शुभ अवसर पर बाजार 1 घंटे के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम को खुलेगा। ऐसे में यहां आपको हम कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आज आपको मुहूर्त ट्रेडिंग में मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें