Market Trade setup: कल पूरे सत्र के दौरान बाजार सीमित दायरे में रहा। संभवतः 6 दिसंबर को आने वाले एमपीसी के फैसले से पहले बाजार में सावधानी का रुख देखने को मिल रहा है। हालांकि, बाजार में 4 दिसंबर को लगातार चौथे दिन तेजी बनी। निफ्टी 50 के सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बने रहने और इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न की नेकलाइन को देखते हुए आज यह हमें 24,550 (तत्काल टारगेट) की ओर बढ़त दिख सकता है। इसके बाद 24,700-24,800 तक की बढ़त संभव है। ये लेवल निफ्टी के लिए अगले बड़े रजिस्टेंस साबित होंगे। हालांकि,बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि निफ्टी 24,350-24,300 के जोन में सपोर्ट ले सकता है। इसके बाद 24000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
