Market Trade setup: 30 जनवरी को होने वाली जनवरी सीरीज डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी से एक दिन पहले 29 जनवरी को निफ्टी 50 में 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ बाजार में मजबूती आई। निफ्टी 23,000 अंक से ऊपर चढ़ गया और 10-डे ईएमए (23,134) से ऊपर बंद हुआ। लेकिन लोअर टॉप -लोअर बॉटम के गठन की निरंतरता के कारण रुझान अभी भी मंदड़ियों के पक्ष में है। इस लोअर टॉप-लोअर बॉटम फॉर्मेशन को नकारने के लिए निफ्टी 50 को 23,350-23,400 रेंज को पार करने और उससे ऊपर बने रहने की जरूरत है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 23,600-23,700 पर अगला रेजिस्टेंस (200-डे और 50-डे ईएमए) होगा। हालांकि,जब तक निफ्टी 23,400 से नीचे रहता है,तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000-22,900 के जोन में सपोर्ट है
