Market Trade setup : 14 अगस्त को निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा। हालांकि इसने बढ़त के साथ क्लोजिंग की। इंडेक्स मंगलवार की सीमा के भीतर रहा और पिछले दो कारोबारी दिनों से 100-डे ईएमए से ऊपर बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 50-डे ईएमए (24,813) से नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक कंसलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 24,465 पर तत्काल सपोर्ट और उसके बाद 24,350 पर बड़ा सपोर्ट है। दूसरी ओर इंडेक्स को 24,700 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। अगर यह इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तो 24,800 अगला स्तर होगा जिस पर नज़र रखनी होगी। इसके पार होने के बाद 25,000 अगला टारगेट होगा।
