Get App

Trade setup for today : अगर निफ्टी 25400-25380 के सपोर्ट को बचाए रखते हुए वापस उछलता है तो 25600 का स्तर मुमकिन

Trade setup for today : अगर निफ्टी 25,400-25,380 के ज़ोन को बचाए रखते हुए वापस उछलता है, तो ऊपरी स्तरों पर 25,500-25,600 की रेंज अहम होगी। हालांकि,बाजार जानकारों का कहना है कि इन स्तरों से नीचे का कोई निर्णायक ब्रेकडाउन बेंचमार्क इंडेक्स को 25,350-25,250 के सपोर्ट ज़ोन की ओर धकेल सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 8:26 AM
Trade setup for today : अगर निफ्टी 25400-25380 के सपोर्ट को बचाए रखते हुए वापस उछलता है तो 25600 का स्तर मुमकिन
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 3 जुलाई को 0.99 पर पहुंच गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.78 था

Market Trade setup : निफ्टी 50 में कल एक और कारोबारी सत्र में कमजोरी देखने को मिली। लेकिन यह पिछले दिन के निचले स्तर को बचाने में कामयाब रहा और बुधवार की रेंज के भीतर ही कारोबार करता नजर आया। 3 जुलाई को इसमें 0.2 फीसदी की गिरावट आई। मोमेंटम इंडीकेटर RSI और स्टोचैस्टिक RSI से आगे कंसोलीडेशन की संभावना का संकेत मिल रहा। अगर निफ्टी 25,400-25,380 के ज़ोन (पिछले दो सत्रों का निचला स्तर) को बचाए रखते हुए वापस उछलता है, तो ऊपरी स्तरों पर 25,500-25,600 की रेंज अहम होगी। हालांकि,बाजार जानकारों का कहना है कि इन स्तरों से नीचे का कोई निर्णायक ब्रेकडाउन बेंचमार्क इंडेक्स को 25,350-25,250 के सपोर्ट ज़ोन की ओर धकेल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,381, 25,333 और 25,256

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,537, 25,585 और 25,662

सब समाचार

+ और भी पढ़ें