Market Trade setup: कल बाजार लगातार सात दिनों तक दबाव में रहा। 18 नवंबर को निफ्टी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 23,500 और 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (डीईएमए) से नीचे गिर गया। अगर निफ्टी 50 इंडेक्स मंदी की भावना और लोअर हाईज और लोअर लोज फॉर्मेशन के चलते 23,500 से नीचे बना रहता है, तो यह गिरावट 23,200 तक बढ़ सकती है जो इसके 50-वीक के ईएमए के साथ मेल खाती है। बाजार जानकारों का कहना है कि ऊपर की ओर 23,600-23,700 की रेंज एक रजिस्टेंस जोन के रूप में कार्य कर सकती है। जब तक निफ्टी ऊपर चढ़कर सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर नहीं जाता तब तक बाजार की पकड़ मंदड़ियों के हाथ में ही रहेगी।