Market Trade setup : 18 जुलाई को निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। लगातार दूसरे सत्र में गिरावट जारी रही थी। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन निफ्टी ने मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज (50-डे ईएमए 24,900 पर) का टेस्ट किया, और मोमेंटम इंडीकेटरों में कमजोरी के बीच अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंड लाइनको तोड़ दिया। आगे चलकर, 24900 निफ्टी के लिए एक अहम स्तर होगा जिस पर नज़र रखना ज़रूरी है। अगर निफ्टी 50 इंडेक्स इस स्तर को तोड़कर नीचे जाता है, तो 24,700 के सपोर्ट स्तर की ओर गिरावट संभव है। हालांकि, अगर यह ऊपर बना रहता है तो बाजार जानकारों के मुताबिक 25,000-25,100 का जोन अहम रोजिस्टेंस स्तर होगा।