Get App

Market today : 24900 का स्तर टूटने पर निफ्टी में 24700 तक गिरावट मुमकिन, ऊपर की और 25000 पर रेजिस्टेंस

Trade setup for today : आगे चलकर, 24900 निफ्टी के लिए एक अहम स्तर होगा जिस पर नज़र रखना ज़रूरी है। अगर निफ्टी 50 इंडेक्स इस स्तर को तोड़कर नीचे जाता है, तो 24,700 के सपोर्ट स्तर की ओर गिरावट संभव है। हालांकि, अगर यह ऊपर बना रहता है तो बाजार जानकारों के मुताबिक 25,000-25,100 का जोन अहम रोजिस्टेंस स्तर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 9:08 AM
Market today : 24900 का स्तर टूटने पर निफ्टी में 24700 तक गिरावट मुमकिन, ऊपर की और 25000 पर रेजिस्टेंस
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 18 जुलाई को गिरकर 0.78 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.94 के स्तर पर था

Market Trade setup : 18 जुलाई को निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। लगातार दूसरे सत्र में गिरावट जारी रही थी। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन निफ्टी ने मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज (50-डे ईएमए 24,900 पर) का टेस्ट किया, और मोमेंटम इंडीकेटरों में कमजोरी के बीच अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंड लाइनको तोड़ दिया। आगे चलकर, 24900 निफ्टी के लिए एक अहम स्तर होगा जिस पर नज़र रखना ज़रूरी है। अगर निफ्टी 50 इंडेक्स इस स्तर को तोड़कर नीचे जाता है, तो 24,700 के सपोर्ट स्तर की ओर गिरावट संभव है। हालांकि, अगर यह ऊपर बना रहता है तो बाजार जानकारों के मुताबिक 25,000-25,100 का जोन अहम रोजिस्टेंस स्तर होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें