Market Trade setup: बाजार में सप्ताह की शुरुआत खराब रही क्योंकि 13 जनवरी को व्यापक आधार पर बिकवाली के कारण बेंचमार्क निफ्टी में 1.5 फीसदी की गिरावट आई और यह सात महीने के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। जनवरी के उच्चतम स्तर से निफ्टी में 1,180 अंकों की गिरावट आई है। यह सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि ओवरऑल सेंटीमेंट मंदी का ही बना हुआ है। हालांकि, नीचे से एक उछाल की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई ओवरसोल्ड स्तरों के करीब पहुंच गया है। यदि निफ्टी वापसी करता है तो इसको 23,200-23,350 के जोन में रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर अगर गिरावट जारी रहती है तो निफ्टी 22,800 की ओर फिसल सकता है।
