Get App

Market today : 24200 के नीचे जाने पर निफ्टी में 24000 का स्तर मुमकिन, ऊपर की तरफ 24500 पर रेजिस्टेंस

Trade setup for today : अगर निफ्टी आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में 200-डे ईएमए (24,200) से नीचे आता है, तो 50-वीक ईएमए (24,000) अगला सपोर्ट स्तर हो सकता है। हालांकि, बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि ऊपरी स्तर पर 24,500 का स्तर एक अहम रेजिस्टेंस बन सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 8:41 AM
Market today : 24200 के नीचे जाने पर निफ्टी में 24000 का स्तर मुमकिन, ऊपर की तरफ 24500 पर रेजिस्टेंस
Trade Setup : बाजार का मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 8 अगस्त को गिरकर 0.66 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.06 के स्तर पर था

Market Trade setup : 8 अगस्त को बने बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी 50 में कोई खास खरीदारी नहीं हुई और यह तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 233 अंक टूटकर तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पहले से ही शॉर्ट एंड मिड टर्म के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा था और अब यह 100-डे ईएमए से नीचे फिसल गया है। इसके साथ ही मोमेंटम इंडिकेटर्स में भी कमजोरी देखने को मिल रही है,यह भी मंदी का संकेत है। अगर निफ्टी आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में 200-डे ईएमए (24,200) से नीचे आता है, तो 50-वीक ईएमए (24,000) अगला सपोर्ट स्तर हो सकता है। हालांकि, बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि ऊपरी स्तर पर 24,500 का स्तर एक अहम रेजिस्टेंस बन सकता है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,334, 24,276 और 24,181

सब समाचार

+ और भी पढ़ें