Market Trade setup : ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के बावजूद, निफ्टी ने लगातार छठे दिन अपनी बढ़त जारी रखी और 21 अगस्त को सीमित दायरे में कारोबार के बीच 33 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स 25,000 के सपोर्ट को बचाने में कामयाब रहा और बोलिंगर बैंड की ऊपरी रेखा के पास कारोबार करता रहा। यह एक सकारात्मक रुझान का संकेत है। लगातार बने तेजी के रुझान ने निफ्टी को 25,160 (25,669-24,337 की गिरावट के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर) के करीब पहुंचने में मदद की,लेकिन यह उस स्तर को बनाए रखने में विफल रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगामी कारोबारी सत्र में 25,160 का स्तर एक तात्कालिक रेजिस्टेंस बना रहेगा। इसके ऊपर, जाने पर 25,250 अगला टारेगट हो। ऐसा होने तक निफ्टी 25,000 पर स्थित सपोर्ट को साथ कंसोलीडेट होता दिख सकता है।
