Get App

Trade setup for today : अगले कुछ सत्रों में 23100 और 23650 के बीच घूमता रह सकता है निफ्टी

Trade setup for today : मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि जब तक निफ्टी 23,142 के स्तर पर बना रहेगा, तब तक इसके 23,500-23,650 के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना बनी हुई है। हालांकि,इस स्तर से नीचे जाने पर इंडेक्स में 23,000-22,900 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 8:14 AM
Trade setup for today : अगले कुछ सत्रों में 23100 और 23650 के बीच घूमता रह सकता है निफ्टी
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 1 अप्रैल को बढ़कर 0.96 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.76 के स्तर पर था। 0.7 से ऊपर या 1 के पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trade setup : निफ्टी ने एक दिन के तेज करेक्शन के बाद कल जोरदार वापसी की और पिछले दिन के नुकसान का लगभग आधा हिस्सा वसूलते हुए 38.2% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेबल (मार्च के निचले स्तर से 23,142 के उच्च स्तर तक) पर सपोर्ट हासिल किया। ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले नए टैरिफ से पहले, 2 अप्रैल को निफ्टी 0.72% से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ। डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी विदेश निर्मित ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ और भारत पर 26% डिस्काउंटेड रिसीप्रोकल टैरिफ का एलान किया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस घटना के बाद कुछ वोलैटिलिटी से इंकार नहीं किया जा सकता है। मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि जब तक निफ्टी 23,142 के स्तर पर बना रहेगा, तब तक इसके 23,500-23,650 के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना बनी हुई है। हालांकि,इस स्तर से नीचे जाने पर इंडेक्स में 23,000-22,900 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। कुल मिलाकर,आगामी सत्रों में निफ्टी 23,100 और 23,650 के दायरे में कारोबार कर सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें