Market Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स सोमवार के कारोबारी दायरे में घूमता रहा और एक दिन के करेक्शन के बाद 14 मई को 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार की ब्रेड्थ पर कल लगातार तीसरे सत्र में तेजड़ियों का दबदबा रहा। दूसरे शब्दों में कहें तो कल भी बैंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में मिड और स्मॉल कैप का आउटपरफॉर्मेंस जारी रहा। बाजार के लिए तकनीकी इंडीकेटर पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में लगता है कि आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी धीरे-धीरे 24,800-25,000 की ओर जाता दिखे। जब तक निफ्टी 24,380 के सपोर्ट को बचाए रखेगा इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500 पर तत्काल सपोर्ट है।