Market Trade setup: बाजार ने लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में हायर हाई-हायर लो के गठन के साथ अपनी बढ़त जारी रखी। 30 जनवरी को मासिक एफएंडओ कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी के दिन औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ 0.40 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी ने 20-डे ईएमए और बोलिंगर बैंड की मिड-लाइन का परीक्षण किया,जो 23,300 के स्तर पर स्थित है। बाजार जानकारों का कहना है कि इस स्तर से ऊपर निर्णायक रूप से बंद होने से निफ्टी 23,400 (50-डी ईएमए) की ओर बढ़ सकता है। उसके बाद इसका अगला लक्ष्य 23,600 होगा। हालांकि,जब तक इंडेक्स इस स्तर से नीचे कारोबार करता है,तब तक कंसोलीडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 23,000 पर सपोर्ट दिख रहा है।