Get App

Trade setup for today : 22550-22600 का रजिस्टेंस टूटने पर निफ्टी में 23000 का स्तर मुमकिन

Trade setup : 22,500 की स्ट्राइक पर 59.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। वर्तमान कंसोलीडेशन अगले कुछ दिनों तक 22,200 से 22,550 के स्तर के बीच जारी रहने की संभावना है। 22,200 से नीचे फिसले पर कमजोरी बढ़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2024 पर 7:30 AM
Trade setup for today : 22550-22600 का रजिस्टेंस टूटने पर निफ्टी में 23000 का स्तर मुमकिन
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर प्रतिशत के आधार पर, आखिरी कारोबारी दिन जिन 50 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखी गई, उनमें हिंदुस्तान कॉपर, सिटी यूनियन बैंक, आयशर मोटर्स, डिविस लेबोरेटरीज और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं।

Trade setup: आने वाले सत्र में 22,550-22,600 पर रजिस्टेंस के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से इस रजिस्टेंस के ऊपर बंद होने होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 22,800 और फिर 23,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,300-22,200 पर बड़ा सपोर्ट है। घटती वोलैटिलिटी तेजड़ियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में काम कर रही है।

5 अप्रैल को आरबीआई द्वारा लगातार सातवीं बार रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने के बाद बीएसई सेंसेक्स 21 अंक ऊपर 74,248 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 1 अंक गिरकर 22,514 पर बंद हुआ था। डेली पर चार्ट पर निफ्टी ने लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत है।

साप्ताहिक आधार पर देखें तो निफ्टी में 0.84 फीसदी की बढ़त हुई। जेएम फाइनेंशियल एंड ब्लिंकएक्स के तेजस शाह का कहना है कि वर्तमान कंसोलीडेशन अगले कुछ दिनों तक 22,200 से 22,550 के स्तर के बीच जारी रहने की संभावना है। 22,300 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 22,150- 22,200 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का भी मानना है कि, 22,200 या 20-डे एसएमए ट्रेडर्स के लिए अहम सपोर्ट लेवल होगा। इसके ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22,600-22,800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। दूसरी तरफ, 22,200 से नीचे फिसले पर कमजोरी और बढ़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें