Trade setup: आने वाले सत्र में 22,550-22,600 पर रजिस्टेंस के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से इस रजिस्टेंस के ऊपर बंद होने होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 22,800 और फिर 23,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,300-22,200 पर बड़ा सपोर्ट है। घटती वोलैटिलिटी तेजड़ियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में काम कर रही है।