अगस्त के डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी के एक दिन पहले 24 अगस्त को बाजार डेज लो से रिकवरी करते हुए हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कल के कारोबार में वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 3.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18.43 के स्तर पर आता दिखा। इससे बुल्स के लिए स्थितियां बेहतर होती नजर आईं।