Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38687 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38335 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39255 फिर 39472 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2022 पर 7:02 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17528 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17451 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17653 फिर 17700 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

अगस्त के डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी के एक दिन पहले 24 अगस्त को बाजार डेज लो से रिकवरी करते हुए हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कल के कारोबार में वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 3.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18.43 के स्तर पर आता दिखा। इससे बुल्स के लिए स्थितियां बेहतर होती नजर आईं।

Sensex कल 54 अंकों की बढ़त के साथ 59085 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17605 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल 17350 के स्तर को बचाते हुए 17500 के स्तर को बचाते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाता दिखा था। कल की रिकवरी में ब्रॉडर मार्केट की भी अच्छी भागीदारी रही थी। निफ्टी मिड और स्मॉल कैप में 0.7 फीसदी और 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि 24 अगस्त के कारोबार में डेली चार्ट पर एक छोटा पॉजिटिव कैंडल बना। ये पिछले कारोबारी सत्र के बड़े पॉजिटिव कैंडल की के पास नजर आया था। टेक्निकली ये पैटर्न बाजार में निचले सपोर्ट से एक पुल बैक रैली के बाद रेंजबाउंड कारोबार की ओर इशारा करता है। इससे 19 और 22 अगस्त के निचले स्तरों से शॉर्प रिवर्सल के बाद बिकवाली के रुझान में आई कमी का भी संकेत मिलता है।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार अब निचले स्तरों से वापसी करने। अब इन स्तरों से आने वाली कोई तेजी बाजार में बुल्स की स्थिति और मजबूत कर सकती है। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 17650 पर दिखा रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को तोड़ने में सफल रहता है तो फिर शॉर्ट टर्म में ये तेजी हमें 17850 की तरफ जाती दिख सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें