Get App

Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : 16 अगस्त को निफ्टी 50 इंडेक्स 31 अंक बढ़कर 19465 पर बंद हुआ था। दैनिक चार्ट पर इसने मामूली ऊपरी और निचले विक के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जबकि बीएसई सेंसेक्स 138 अंक उछलकर 65539 पर पहुंच गया था। ब्रॉडर मार्केट भी पॉजिटिव ब्रेड्थ के साथ बढ़त पर बंद हुए थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.08 फीसदी और 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2023 पर 7:59 AM
Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : 17 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2324.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1460.90 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup : 16 अगस्त को बाजार ने एक बार फिर 19300 के स्तर पर सपोर्ट लिया और कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में अच्छी रिकवरी करते हुए फिर से ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। इसको देख कर लगता है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 19300-19250 की रेंज एक अहम सपोर्ट का काम कर सकती है। वहीं, डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से मैच करता 19550 का स्तर निफ्टी की ऊपर की यात्रा में अहम भूमिका निभाता नजर आ सकता है। अगर निफ्टी इस लेवल के पार करके मजबूती दिखाता है फिर तेज रैली से इंकार नहीं किया जा सकता। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार में वोलैटिलिटी और कंसोलीडेशन जारी रहेगी।

कल निफ्टी 50 इंडेक्स 31 अंक बढ़कर 19465 पर बंद हुआ था। दैनिक चार्ट पर इसने मामूली ऊपरी और निचले विक के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जबकि बीएसई सेंसेक्स 138 अंक उछलकर 65539 पर पहुंच गया था। ब्रॉडर मार्केट भी पॉजिटिव ब्रेड्थ के साथ बढ़त पर बंद हुए थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.08 फीसदी और 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें