Trade setup : 16 अगस्त को बाजार ने एक बार फिर 19300 के स्तर पर सपोर्ट लिया और कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में अच्छी रिकवरी करते हुए फिर से ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। इसको देख कर लगता है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 19300-19250 की रेंज एक अहम सपोर्ट का काम कर सकती है। वहीं, डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से मैच करता 19550 का स्तर निफ्टी की ऊपर की यात्रा में अहम भूमिका निभाता नजर आ सकता है। अगर निफ्टी इस लेवल के पार करके मजबूती दिखाता है फिर तेज रैली से इंकार नहीं किया जा सकता। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार में वोलैटिलिटी और कंसोलीडेशन जारी रहेगी।
