Trade setup : 29 अगस्त को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। हालांकि वोलैटिलिटी के बीच बाजार में कंसोलीडेशन भी जारी रहा। निफ्टी को 19350-19400 पर मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। बाजार जानकारों का कहना है कि इस प्रतिरोध को निर्णायक रूप से तोड़ने पर सूचकांक 19500-19600 तक जाता दिख सकता है। वहीं, निफ्टी के लिए 19250 के स्तर पर सपोर्ट बने रहने की उम्मीद है। कल के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 65076 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 37 अंक चढ़कर 19343 पर बंद हुआ था।