Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : कल के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 65076 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 37 अंक चढ़कर 19343 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था, क्योंकि निफ्टी की क्लोजिंग, ओपनिंग लेवल से नीचे हुई थी। कल के कारोबारी सत्र में भी निफ्टी हायप टॉप हायर बॉटम बनाता दिखा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2023 पर 8:26 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
19300 की स्ट्राइक पर 1.26 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Trade setup : 29 अगस्त को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। हालांकि वोलैटिलिटी के बीच बाजार में कंसोलीडेशन भी जारी रहा। निफ्टी को 19350-19400 पर मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। बाजार जानकारों का कहना है कि इस प्रतिरोध को निर्णायक रूप से तोड़ने पर सूचकांक 19500-19600 तक जाता दिख सकता है। वहीं, निफ्टी के लिए 19250 के स्तर पर सपोर्ट बने रहने की उम्मीद है। कल के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 65076 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 37 अंक चढ़कर 19343 पर बंद हुआ था।

डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था, क्योंकि निफ्टी की क्लोजिंग, ओपनिंग लेवल से नीचे हुई थी। कल के कारोबारी सत्र में भी निफ्टी हायर टॉप हायर बॉटम बनाता दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में क्रमशः 0.3 फीसदी और 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ व्यापक बाजारों ने अपनी तेजी जारी रखी

शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से 40-डे मूविंग एवरेज (19359) के आसपास मंडरा रहा है। जब तक निफ्टी 19250 से ऊपर रहेगा, हम कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। उनका मानना है कि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 19250-19230 अहम सपोर्ट जोन है। जबकि ऊपर की ओर 19450-19470 रजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। उन्होंने आगे कहा, "डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर है, जो खऱीदारी आने का संकेत है। हालांकि, निफ्टी प्रतिरोध स्तर के आसापास कारोबार कर रहा। इसलिए हम प्राइस कन्फर्मेशन की प्रतीक्षा करेंगे।"

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें