Trade setup : बाजार अंततः बहुप्रतीक्षित बड़ी मुनाफावसूली में फंस गया और अच्छे ग्लोबल संकतों बावजूद 20 दिसंबर को सुबह के सत्र में अपने रिकॉर्ड हाई से 400 अंकों से ज्यादा टूट गया। 20 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 931 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 70,506 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 303 अंक या 1.4 फीसदी गिर गया और डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। वास्तव में इस कैंडल ने पिछली सभी तीन मोमबत्तियों को निगल लिया। दिग्गजों के साथ ही छोटे- मझोले शेयर भी दबाव में रहे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सो में क्रमश: 3.3 फीसदी और 3.6 फीसदी की गिरावट आई।