Get App

Trade setup for today : शॉर्ट-टर्म डाउनट्रेंड में निफ्टी, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: 21,000 की स्ट्राइक पर 84.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,470 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,589 और 21,783 पर स्थित हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 7:53 AM
Trade setup for today : शॉर्ट-टर्म डाउनट्रेंड में निफ्टी, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : निफ्टी पुट कॉल रेशियो इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 20 दिसंबर को गिरकर 0.68 हो गया जो पिछले सत्र में 1.13 था

Trade setup : बाजार अंततः बहुप्रतीक्षित बड़ी मुनाफावसूली में फंस गया और अच्छे ग्लोबल संकतों बावजूद 20 दिसंबर को सुबह के सत्र में अपने रिकॉर्ड हाई से 400 अंकों से ज्यादा टूट गया। 20 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 931 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 70,506 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 303 अंक या 1.4 फीसदी गिर गया और डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। वास्तव में इस कैंडल ने पिछली सभी तीन मोमबत्तियों को निगल लिया। दिग्गजों के साथ ही छोटे- मझोले शेयर भी दबाव में रहे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सो में क्रमश: 3.3 फीसदी और 3.6 फीसदी की गिरावट आई।

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में भी आगे उछाल देखने को मिला। ये 4.20 फीसदी बढ़कर 13.87 के स्तर से बढ़कर 14.45 पर पहुंच गया। ये तेजड़ियों के लिए परेशानी की स्थिति है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें