Get App

Trade setup for today : निफ्टी में जल्द 22000 का स्तर मुमकिन, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 21,700-21,800 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस देख रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो इसमें 22,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। 27 दिसंबर को बेंचमार्क इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 72,000 अंक से ऊपर चला गया और 702 अंक बढ़कर 72,038 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 214 अंक बढ़कर 21,655 पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 8:25 AM
Trade setup for today : निफ्टी में जल्द 22000 का स्तर मुमकिन, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 27 दिसंबर को बढ़कर 1.43 हो गया जो पिछले सत्र में 1.23 था

Trade setup : 28 दिसंबर को दिसंबर को होने वाले डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी से पहले कल के कारोबारी सत्र में बाजार में एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला। इसको देखते हुए लगता है कि बाजार अपनी तेजी को बनाए रख सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 21,700-21,800 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस देख रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो इसमें 22,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 21,500 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

27 दिसंबर को बेंचमार्क इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 72,000 अंक से ऊपर चला गया और 702 अंक बढ़कर 72,038 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 214 अंक बढ़कर 21,655 पर बंद हुआ। इसने डेली टाइम फ्रेम पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। तकनीकी रूप से, यह पैटर्न 21,593 के स्तर पर स्थित पिछले स्विंग हाई के ऊपर की ओर ब्रेकआउट का संकेत देता है।

इस बीच, बाजार में वोलैटिलिटी इस साल 20 मार्च के बाद के हाई पर पहुंच गई है। यह स्थिति तेजड़ियों के लिए निगेटिव हो सकती है। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 6 फीसदी बढ़कर 15.56 के स्तर पर पहुंच गया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट के मुताबिक हायर टॉप और बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बरकरार हैं और वर्तमान में, निफ्टी नए हायर टॉप फॉर्मेशन की ओर बढ़ रहा है। फिर भी ऊपरी स्तरों पर किसी भी हायर टॉप रिवर्सल की कोई पुष्टि नहीं हुई है। उनका मानना है कि 21,550-21,600 के स्तर के तत्काल रजिस्टेंस को पार करने के बाद शॉर्ट टर्म में और ज्यादा तेजी की संभावना है। शेट्टी का मानना है कि अगले हफ्ते में निफ्टी का अगला उछाल लक्ष्य 22,000-22,200 के स्तर के आसपास दिख रहा है। इसके लिए 21,300 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें