Get App

Trade setup for today : निफ्टी के 22500 की ओर बढ़ने से पहले हल्की मुनाफावसूली मुमकिन, 21900-21950 पर तत्काल सपोर्ट

Trade setup : 22,000 की स्ट्राइक पर 73.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 46,572 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 46,771 और 46,923 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,371 फिर 46,276 और 46,124 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 8:28 AM
Trade setup for today : निफ्टी के 22500 की ओर बढ़ने से पहले हल्की मुनाफावसूली मुमकिन, 21900-21950 पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup : वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 59.40 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Trade setup : पांच दिनों की लगातार तेजी के बाद बाजार में उच्चतम स्तरों पर कल एक और कारोबारी सत्र में न्यूट्रल पैटर्न के गठन को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि 22,500 अंक की ओर बढ़ने पर पहले अब बाजार में हल्का कंसोलीडेशन या मुनाफावसूली हो सकती है। निफ्टी के लिए 21,900-21,950 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है।

19 फरवरी को, बीएसई सेंसेक्स 282 अंक बढ़कर 72,708 पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 82 अंक चढ़कर 22,122 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। इसने अपर और लोअर शैडो के साथ छोटे आकार का बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये दोजी या स्पिनिंग टॉप जैसा दिखता है। डेली टाइम फ्रेम पर बना पैटर्न तेजी और मंदी के बीच खींचतान का संकेत देता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें