Trade setup : पांच दिनों की लगातार तेजी के बाद बाजार में उच्चतम स्तरों पर कल एक और कारोबारी सत्र में न्यूट्रल पैटर्न के गठन को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि 22,500 अंक की ओर बढ़ने पर पहले अब बाजार में हल्का कंसोलीडेशन या मुनाफावसूली हो सकती है। निफ्टी के लिए 21,900-21,950 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है।