Trade setup: मार्केट सेंटीमेंट सकारात्मक रहने की उम्मीद है। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्सों में 23 फरवरी को नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली देखी गई। बाजार जानकारों का कहना है कि रुक-रुक कर होने वाला कंसेलीडेशन और करेक्शन हमेशा किसी भी लगातार चलने वाली रैली का हिस्सा होता है। इसलिए, आने वाले सत्र में निफ्टी 50 को 22,300 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, इसके बाद 22,500 अंक पर अगला रजिस्टेंस हो सकता है। वहीं, 22,000 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है। फिर अगला सपोर्ट 21,900 पर दिख रहा है।
