Get App

Trade setup for today : गिरावट पर खरीदारी की रणनीति करेगी काम , मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : 23 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स 15 अंक गिरकर 73,143 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई 22,297.50 से 85 अंक टूटकर 5 अंक की गिरावट के साथ 22,213 पर बंद हुआ था। आज मार्केट सेंटीमेंट सकारात्मक रहने की उम्मीद है। आने वाले सत्र में निफ्टी 50 को 22,300 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, इसके बाद 22,500 अंक पर अगला रजिस्टेंस हो सकता है। वहीं, 22,000 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 7:20 AM
Trade setup for today : गिरावट पर खरीदारी की रणनीति करेगी काम , मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैरिको, आदित्य बिड़ला कैपिटल और श्रीराम फाइनेंस ने एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने का मिली

Trade setup: मार्केट सेंटीमेंट सकारात्मक रहने की उम्मीद है। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्सों में 23 फरवरी को नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली देखी गई। बाजार जानकारों का कहना है कि रुक-रुक कर होने वाला कंसेलीडेशन और करेक्शन हमेशा किसी भी लगातार चलने वाली रैली का हिस्सा होता है। इसलिए, आने वाले सत्र में निफ्टी 50 को 22,300 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, इसके बाद 22,500 अंक पर अगला रजिस्टेंस हो सकता है। वहीं, 22,000 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है। फिर अगला सपोर्ट 21,900 पर दिख रहा है।

पिछले कारोबारी दिन यानी 23 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स 15 अंक गिरकर 73,143 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई 22,297.50 से 85 अंक टूटकर 5 अंक की गिरावट के साथ 22,213 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। लेकिन लगातार आठवें सत्र में हायर हाई का गठन जारी रखा था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि मुनाफा बुकिंग के कारण निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट सेंटीमेंट पाॉजिटिव बना हुआ है क्योंकि निफ्टी 22,200 के अहम रजिस्टेंस स्तर से ऊपर बंद हुआ था। निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 22,400 पर दिख रहा है।

उनका मानना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म में 21,900 पर सपोर्ट स्थित है। रूपक डे कि राय है कि जब तक निफ्टी 21,900 से ऊपर का स्तर बनाए रखता है, तब तक इंडेक्स में गिरावट पर खरीदारी सबसे अच्छी रणनीति होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें