Get App

Trade setup for today : 24800 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में जल्द ही देखने को मिल सकता है 25000 का स्तर

Market Trend: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां से 24,800 से ऊपर टिके रहने से निफ्टी जल्द ही 25,000 अंक की ओर बढ़ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,400 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 80 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 9:09 AM
Trade setup for today : 24800 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में जल्द ही देखने को मिल सकता है 25000 का स्तर
Trade setup : सेंटिमेंट इंडीकेटर निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 26 जुलाई को बढ़त के साथ 1.36 पर रहा। वहीं इसके पिछले कारोबारी दिन ये 1.21 के स्तर पर रहा था। 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Stock markets : पिछले कारोबारी दिन बाजार में जोरदार फॉलो-अप सत्र रहा और अगस्त सीरीज की अच्छी शुरुआत हुई। दिन चढ़ने के साथ ही निफ्टी 50 ऊपर चढ़ता गया और 26 जुलाई को सभी सेक्टरों में खरीदारी के साथ निफ्टी 429 अंक या 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 24,835 के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 1.2 प्रतिशत की बढ़त भी हुई। बाजार जानकारों का कहना है कि यहां से 24,800 से ऊपर टिके रहने से निफ्टी जल्द ही 25,000 अंक की ओर बढ़ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,400 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। यहां कुछ ऐसे आंकड़े दिए गए हैं जिनसे आपके लिए लाभदायक ट्रेडों को पहचानने में मदद मिलेगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,530, 24,424 और 24,252

सब समाचार

+ और भी पढ़ें