Stock markets : पिछले कारोबारी दिन बाजार में जोरदार फॉलो-अप सत्र रहा और अगस्त सीरीज की अच्छी शुरुआत हुई। दिन चढ़ने के साथ ही निफ्टी 50 ऊपर चढ़ता गया और 26 जुलाई को सभी सेक्टरों में खरीदारी के साथ निफ्टी 429 अंक या 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 24,835 के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 1.2 प्रतिशत की बढ़त भी हुई। बाजार जानकारों का कहना है कि यहां से 24,800 से ऊपर टिके रहने से निफ्टी जल्द ही 25,000 अंक की ओर बढ़ सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,400 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। यहां कुछ ऐसे आंकड़े दिए गए हैं जिनसे आपके लिए लाभदायक ट्रेडों को पहचानने में मदद मिलेगी।
