Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी 50 इंडेक्स कल 68 अंक गिरकर 18688 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बेयरिश इन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो शॉर्ट टर्म में मंदी की संभावना का संकेत देता है। लेकिन निफ्टी 18600 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा था। हालांकि, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली थी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 16, 2023 पर 8:15 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:16 जून को NSE पर 9 स्टॉक, एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स, टाटा केमिकल्स, बीएचईएल, डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं

Trade setup: 15 जून को पिछले चार लगातार कारोबारी सत्रों में पहली बार बाजार में गिरावट देखने को मिली। आने वाले दिनों में दो और रेट हाइक करने के यूएस फेड के ऐलान ने बाजार का मूड खराब कर दिया। कल के कारोबारों में फाइनेंशियल, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 62918 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 68 अंक गिरकर 18688 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बेयरिश इन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो शॉर्ट टर्म में मंदी की संभावना का संकेत देता है। लेकिन निफ्टी 18600 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा था।

कल निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली थी। इनमें लगभग 0.2 फीसदी की बढ़त हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार को हाई वेव पैटर्न का बनना और गुरुवार को बेयरिश एनगल्फिंग पैटर्न निफ्टी में शॉर्ट टर्म टॉप रिवर्सल पैटर्न के संकेत देते हैं। उनका मानना है कि गुरुवार के 18794 के हाई को अब इस क्रम का एक नया हायर टॉप माना जा सकता है। इसलिए, शॉर्ट टर्म में एक और गिरावट की आशंका नजर आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी तेजी का ही है। मौजूदा कमजोरी में निफ्टी को अगले कुछ सत्रों में 18500 के स्तर के आसपास सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। लेकिन अगर निफ्टी 18500 के नीचे जाता है तो निकट अवधि में इसमें तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें