Trade setup: 15 जून को पिछले चार लगातार कारोबारी सत्रों में पहली बार बाजार में गिरावट देखने को मिली। आने वाले दिनों में दो और रेट हाइक करने के यूएस फेड के ऐलान ने बाजार का मूड खराब कर दिया। कल के कारोबारों में फाइनेंशियल, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 62918 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 68 अंक गिरकर 18688 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बेयरिश इन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो शॉर्ट टर्म में मंदी की संभावना का संकेत देता है। लेकिन निफ्टी 18600 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा था।