Trade setup : कंसोलीडेशन के रेंज के साथ-साथ अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन और 50-डे ईएमए (21,865 पर स्थित एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के टूटने के बाद बाजार में बढ़ती कमजोरी के साथ बाजार अब सतर्क दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाले सत्रों में 21,800 के स्तर को बनाए रखने में विफल रहता है फिर 21,700 और फिर 21,500 तक की गिरावट मुमकिन है। निफ्टी के लिए 22,000 और 22,200 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।