Trade setup: 3 मई को निफ्टी में 6 दिनों से लगातार चल रही तेजी को ब्रेक लग गया। मेटल, टेक, चुनिंदा तेल-गैस और बैंक शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया। कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। ब्रॉडर मार्केट कल मिला-जुला बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 58 अंक गिरकर 18090 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले 6 कारोबारी सत्रों के हायर हाइज को नकारते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था।
