Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: 3 मई को सेंसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 58 अंक गिरकर 18090 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले 6 कारोबारी सत्रों के हायर हाइज को नकारते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था। ऊपरी स्तरों पर ज्यादा बिकवाली न होने से मार्केट में बहुत ज्यादा बिकवाली न आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे उन्हें लगता है कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अच्छी तेजी के बाद सुस्त पड़ गया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 04, 2023 पर 7:53 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:3 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1338 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 583.99 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: 3 मई को निफ्टी में 6 दिनों से लगातार चल रही तेजी को ब्रेक लग गया। मेटल, टेक, चुनिंदा तेल-गैस और बैंक शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया। कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। ब्रॉडर मार्केट कल मिला-जुला बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 58 अंक गिरकर 18090 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले 6 कारोबारी सत्रों के हायर हाइज को नकारते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के डेली चार्ट पर एक माइनर लोअर शैडो के साथ एक छोटी निगेटिव कैंडल देखने के मिल रही है। ऊपरी स्तरों पर ज्यादा बिकवाली न होने से मार्केट में बहुत ज्यादा बिकवाली न आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अच्छी तेजी के बाद सुस्त पड़ गया है। लगता है कि हायर लोज से नई तेजी पकड़ने से पहले बाजार थोड़ा और कंसोलीडेट हो सकता है या फिर इसमें हल्का करेक्शन आ सकता है। अब निफ्टी के लिए 17900 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें