Get App

Trade setup for today : निफ्टी के दायरे में रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,760 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19,743 और 19,714 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,818 फिर 19,835 और 19,864 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43,611 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43,562 और 43,484 पर स्थित हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2023 पर 9:03 AM
Trade setup for today : निफ्टी के दायरे में रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : इक्विटी बाजार के मूड का संकेत देने वाला निफ्टी पुट कॉल रेशियो (PCR) 21 नवंबर को बढ़कर 1.02 के स्तर पर पहुंच गया। ये पिछले कारोबारी सत्र में 0.91 के स्तर पर था। 1 से ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि कारोबारी कॉल की तुलना में पुट ज्यादा खरीद रहे हैं। ये आम तौर पर मंदी का संकेत होता है

Trade setup : डेली चार्ट पर 19,800-19,900 के जोन में बार-बार अपर शैडो के फॉर्मेशन से इस बात के संकेत मिलते हैं कि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए काफी मजबूत ओवरहेड रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ 19,600 पर सपोर्ट बना हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी इस सपोर्ट को बनाए रखते हुए 19,800-19,900 को पार करने की जोरदार कोशिश कर रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी में 20,000-20,200 का स्तर भी मुमकिन है।

21 नवंबर को सेंसेक्स-निफ्टी ने पिछले दो दिनों के अपने सारे नुकसान की भरपाई कर ली। बीएसई सेंसेक्स 276 अंक बढ़कर 65,931 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 89 अंक बढ़कर 19,783 पर बंद हुआ था। डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक स्मॉल बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें