Trade setup : डेली चार्ट पर 19,800-19,900 के जोन में बार-बार अपर शैडो के फॉर्मेशन से इस बात के संकेत मिलते हैं कि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए काफी मजबूत ओवरहेड रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ 19,600 पर सपोर्ट बना हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी इस सपोर्ट को बनाए रखते हुए 19,800-19,900 को पार करने की जोरदार कोशिश कर रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी में 20,000-20,200 का स्तर भी मुमकिन है।
