Get App

Trade setup for today : ऊपरी स्तरों से आ सकती है बिकवाली, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : कल बीएसई सेंसेक्स 238 अंक गिरकर 63,875 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 61 अंक गिरकर 19,080 पर बंद हुआ था। निफ्टी के कल लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। ये डेली चार्ट पर बेयरिश बेल्ट होल्ड जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह दिखता है। ये तेजी से मंदी की ओर रुझान के बदलने की संभावना का संकेत माना जाता है। 31 अक्टूबर के ब्रॉडर मार्केट की चाल मिलीजुली रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 8:09 AM
Trade setup for today : ऊपरी स्तरों से आ सकती है बिकवाली, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup: नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया है जो 19200-19300 के बड़े रजिस्टेंस से बिक्री का दबाव उभरने का संकेत दे रहा है

Trade setup : 31 अक्टूबर को बाजार बढ़त के साथ खुलने के बाद गिरावट का शिकार बन गया। बाजार में कल पिछले दो दिनों से चल रही तेजी थमती नजर आई। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 19,250 पर स्थित अपने अहम सपोर्ट के करीब पहुंच गया है। इसके चलते ये कुछ ज्यादा वोलेटाइल हो गया है। इसके अलावा ये ऑवरली चार्ट पर निगेटिव क्रॉसओवर भी दे रहा है। ऐसे में निफ्टी में और गिरावट आ सकती है और ये 19,000-18,900 की तरफ फिसलता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 19,250-19,300 के लेवल को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें 19,500-19,600 कर की तेजी देखने को मिल सकती है।

कल बीएसई सेंसेक्स 238 अंक गिरकर 63,875 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 61 अंक गिरकर 19,080 पर बंद हुआ था। निफ्टी के कल लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। ये डेली चार्ट पर बेयरिश बेल्ट होल्ड जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह दिखता है। ये तेजी से मंदी की ओर रुझान के बदलने की संभावना का संकेत माना जाता है।

31 अक्टूबर के ब्रॉडर मार्केट की चाल मिलीजुली रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.06 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया है जो 19200-19300 के बड़े रजिस्टेंस से बिक्री का दबाव उभरने का संकेत दे रहा है। ऐसे में अब आगे कंसोलीडेशन या ऊपरी स्तरों से बिकावाली आने की संभावना दिख रही है। अब अगर निफ्टी 19,300 की बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें शॉर्ट टर्म में 19,600 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी में फिर से दबाव बनता है तो फिर ये 19,000-18,950 के अगले सपोर्ट तक फिसल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें