Trade setup : 4 अक्टूबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी कल के कारोबार में अपवर्ड-स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन को तोड़ते हुए 50 और 20 डे EMA (exponential moving average)के नीचे बंद हुआ था। ये बाजार में शॉर्ट टर्म में कमजोरी कायम रहने का संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19500 के नीचे बना रहता है तो फिर इसमें हमें 19200 का स्तर देखने को मिल सकता है। ये अगस्त महीने का निचला स्तर भी है। जबकि डाउनट्रेंड पर दैनिक चार्ट पर दोजी जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने से बाउंस-बैक की संभावना भी बढ़ सकती है। ऐसे में अगर निफ्टी फिर से 19500 के ऊपर जाता है तो फिर इसमें आने वाले कारोबारी सत्रों में 19600-19700 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।