Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड नेगेटिव बना हुआ है। लेकिन अगर निफ्टी 19500 के स्तर से ऊपर क्लोज होने में कामयाब रहता है तो निकट की अवधि में इसमें 19650 के स्तर तक का उछाल आ सकता है। वहीं, अगर निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता और 19330 से नीचे फिसल जाता है तो बाजार में नई कमजोरी आने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 8:31 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : 04 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4424.02 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1769.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup : 4 अक्टूबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी कल के कारोबार में अपवर्ड-स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन को तोड़ते हुए 50 और 20 डे EMA (exponential moving average)के नीचे बंद हुआ था। ये बाजार में शॉर्ट टर्म में कमजोरी कायम रहने का संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19500 के नीचे बना रहता है तो फिर इसमें हमें 19200 का स्तर देखने को मिल सकता है। ये अगस्त महीने का निचला स्तर भी है। जबकि डाउनट्रेंड पर दैनिक चार्ट पर दोजी जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने से बाउंस-बैक की संभावना भी बढ़ सकती है। ऐसे में अगर निफ्टी फिर से 19500 के ऊपर जाता है तो फिर इसमें आने वाले कारोबारी सत्रों में 19600-19700 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

तकनीकी रूप से, यह पैटर्न दोजी या हैमर टाइप के कैंडलिस्टिक पैटर्न के गठन की ओर संकेत करता है। आम तौर पर किसी बड़े करेक्शन के बाद या बड़े सपोर्ट के आसपास इस तरह के पैटर्न के गठन के बाद निचले स्तरों से तेजी लौटने का संकेत मिलता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि अगर निफ्टी 19500 के ऊपर की क्लोजिंग देता है तो फिर शॉर्ट टर्म में इसमें तेजी आने की संभावना है।

उनका मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड नेगेटिव बना हुआ है। लेकिन अगर निफ्टी 19500 के स्तर से ऊपर क्लोज होने में कामयाब रहता है तो निकट की अवधि में इसमें 19650 के स्तर तक का उछाल आ सकता है। वहीं, अगर निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता और 19330 से नीचे फिसल जाता है तो बाजार में नई कमजोरी आने की संभावना है।

बीएसई सेंसेक्स कल 286 अंक गिरकर 65,226 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 93 अंक गिरकर 19436 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। ये इंडेक्स कल 1.4 फीसदी और 1.25 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें