6 अक्टूबर के कारोबार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में बढ़त देखने को मिली। आईटी, मेटल, चुनिंदा बैंक और ऑटो शेयरों में आई तेजी के दम पर कल सेंसेक्स-निफ्टी 0.30 फीसदी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में बाजार थोड़ा वोलेटाइल होता नजर आया था। सेंसेक्स कल 157 अंक बढ़कर 58222 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 58 अंक बढ़कर 17332 के स्तर पर बंद हुआ था। कल की क्लोजिंग ओपनिंग लेवल से नीचे हुई थी ऐसे में निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था।