Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

04 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,152.21 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,675.01 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 05, 2022 पर 7:39 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37945 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37255 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39045 फिर 39456 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

कल के कारोबार में इस हफ्ते की मजबूत शुरुआत होती दिखी। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय ने बाजार में जोश भर दिया। कल के कारोबार में सेंसेक्स - निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ एक बार फिर 60000 और 18000 का स्तर हासिल करते दिखे। कल के कारोबार में बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों का भी फायदा मिला और बाजार के हर सेक्टर में तेजी देखने को मिली। इसमें भी 4 फीसदी की तेजी के साथ बैंकिग और फाइनेंसियल्स टॉप गेनरों में रहे।

सेंसेक्स कल 1,335 अंकों की बढ़त के साथ 60,612 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 383 अंकों की बढ़त के साथ 18,053 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया जो दलाल स्ट्रीट में पॉजिटिव मूड की ओर संकेत कर रहा है। कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप में भी तेजी देखने को मिली थी। यो दोनों ही इंडेक्स कल 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि इंडेक्स डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम फार्मेशन में मूव कर रहा है जो टिकाऊ तेजी की ओर संकेत कर रहा है। निफ्टी के चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि अगर निफ्टी 18,100 का स्तर पार कर उसके ऊपर टिके रहता है तो फिर और खरीदारी देखने को मिलेगी और फिर निफ्टी 18350 की तरफ जाता दिखेगा। वहीं अगर निफ्टी 18000 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें हमें और बिकवाली आती दिखेगी और निफ्टी 17,900-17,800 की तरफ जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें