कल के कारोबार में इस हफ्ते की मजबूत शुरुआत होती दिखी। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय ने बाजार में जोश भर दिया। कल के कारोबार में सेंसेक्स - निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ एक बार फिर 60000 और 18000 का स्तर हासिल करते दिखे। कल के कारोबार में बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों का भी फायदा मिला और बाजार के हर सेक्टर में तेजी देखने को मिली। इसमें भी 4 फीसदी की तेजी के साथ बैंकिग और फाइनेंसियल्स टॉप गेनरों में रहे।
