Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17887 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17818 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18,061 फिर 18,165 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2022 पर 8:09 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
5 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 375 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 105 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

5 अप्रैल यानी कल के कारोबार में बाजार 0.50 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं, इसके पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बाजार 3 फीसदी से ज्यादा भागा था। हालांकि कल की गिरावट में भी छोटे-मझोले शेयरों की तेजी जारी रही थी और निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 1.4 फीसदी और 0.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे। कल की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। Sensex अंक गिरकर 60,176के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 18000के अहम स्तर के नीचे चला गया। निफ्टी कल 96 अंक टूटकर 17957 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।

HDFC Securities का नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र के लॉन्ग बुल कैंडल के अतिरिक्त डेली चार्ट पर हमें निगेटिव कैंडल बनता दिखा। ये ऊपरी स्तरों से बाजार में आई हल्की मुनाफा वसूली का संकेत है। मंगलवार की इस कमजोरी ने अब तक बादार के हालिया अपट्रेंड को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है और ये अभी भी कायम है।

नागराज शेट्टी ने आगे कहा कि ऐसे लगता है कि बाजार में तेजी से बढ़त का दौर थोड़ा थम गया है और निफ्टी हल्के मुनाफा वसूली के मोड में आ गया है। हालांकि यहां से किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है। हालांकि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 18,200-17,800 के रेंज में कारोबार करता दिख सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18,200 पर रजिस्टेंस दिख रहा है और ये अंतत: टूटता भी नजर आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें