5 अप्रैल यानी कल के कारोबार में बाजार 0.50 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं, इसके पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बाजार 3 फीसदी से ज्यादा भागा था। हालांकि कल की गिरावट में भी छोटे-मझोले शेयरों की तेजी जारी रही थी और निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 1.4 फीसदी और 0.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे। कल की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। Sensex अंक गिरकर 60,176के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 18000के अहम स्तर के नीचे चला गया। निफ्टी कल 96 अंक टूटकर 17957 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।
