उच्च स्तर पर बिकवाली के दबाव के कारण 17 नवंबर को इक्विटी बेंचमार्क गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 188 अंक गिरकर 65,795 पर और निफ्टी 33 अंक गिरकर 19,732 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को 19,800-19,850 पर कड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। इंडेक्स के एक्शन मोड में आने से पहले कुछ दिनों तक कंसोलिडेट होने की उम्मीद है। निफ्टी को 19,600-19,450 का अहम सपोर्ट बनाए रखना होगा। अगर इंडेक्स 19,850 के पार जाने में कामयाब हो जाता है, तो यह 20,000 के आंकड़े को भी पार कर सकता है। सोमवार 20 नवंबर के लिए इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं, जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी...